Entertainment News : ह्यूग जैकमैन जिनको हॉलीवुड इंडस्ट्री में ह्यूग माइकल जैकमैन एसी के नाम से जाना जाता है। उनकी हाल ही की घोषणा की इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। उनकी नई फिल्म Deadpool & Wolverine इसी णहीने की 26 तारीख को रिलीज़ होने जा रही है।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में (Entertainment News) सोशल मीडिया पर इनका एक इंटरव्यु सामने आया था जिसमें उन्होंने अपनी एक बड़ी इच्छा ज़ाहिर कर दी थी। उन्होंने अपने इस इंटरव्यु में खुद से जुड़ी कई सारी अनजानी बातों का खुलासा भी किया। ह्यूग जैकमैन ने कहा कि वो जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में शाहरुख खान के साथ नज़र आ सकते हैं।
उन्होंने बताा कि उनकी इस फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन में दुनिया के सबसे लोकप्रिय सुपरहीरोज़ ने काम किया है। साथ ही हो सकता है कि वे रणवीर सिंह के साथ कभी काम करना चाहें। हालांकि ये बात कहने से पहले रयान रेनॉल्ड्स थोड़ा कंफ्यूज थे लेकिन जब एक इन्फ्लुएंसर ने उन्हें रणवीर सिंह का नाम सुझाया तब उन्होंने रणवीर सिंह के बारे में यह सब बातें कहीं।
यह भी पढ़ें : क्या है अखिलेश का मानसून ऑफर जिस पर केशव मौर्य ने किया पलटवार
ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस ये पूछते नजर आ रहे हैं क्या सचमुच शाहरुख खान आने वाले प्रोजेक्ट में जैकमैन को अपनी फिल्म में ले सकते हैं, वहीं जैकमैन ने यह भी बताया कि वे इंडियन क्रिकेट टीम प्लेयर रोहित शर्मा के वे बहुत बड़े फैन हैं। बता दें, ये पूरा इंटरव्यू बेहद दिलचस्प और मजेदार था।