2 जुलाई को राहुल गांधी अदालत में पेश नहीं हुए थे
अदालत ने इस मामले में राहुल को 20 फरवरी को जमानत दी थी। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 26 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। इससे पहले राहुल गांधी को 2 जुलाई को अदालत में पेश होना था, लेकिन उस समय लोकसभा सत्र चलने के कारण वे पेश नहीं हो पाए थे। Rahul Gandhi के वकील ने अदालत से 26 जुलाई तक की तारीख मांगी थी।
Leader of Opposition Mr @RahulGandhi ji arrives at Sultanpur Court, Uttar Pradesh pic.twitter.com/vTeeMa69sj
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) July 26, 2024
पूरा मामला क्या है?
सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में अगस्त 2018 में मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा भाजपा नेता विजय मिश्रा ने दर्ज कराया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि 8 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चुनावी सभा में Rahul Gandhi ने अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में Rahul Gandhi को फरवरी में जमानत मिल चुकी है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी 26 जुलाई को सुबह 9 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट के लिए रवाना होंगे।
LoP Rahul Gandhi’s new address in Delhi before moving to 7 Lok Kalyan Marg. 🔥
5 Sunehri Bagh Road. pic.twitter.com/aiFlRZ8dzw
— Shantanu (@shaandelhite) July 26, 2024