Weather Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर से शुरू हुई बारिश अभी भी जारी है। देर रात तक राजधानी के कई इलाकों में कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर गरज के साथ बारिश होती रही। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
आइए जानते हैं देशभर में कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। वहीं, 10 से 12 अगस्त तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक, 13 अगस्त को भी हल्की बारिश हो सकती है। अगले दो दिन दिल्ली में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
यूपी में मानसून पूरी तरह सक्रिय
बुधवार को यूपी के 66 जिलों में तेज बारिश हुई। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया। पीलीभीत में सड़क बह गई। बिजनौर में गांव में मगरमच्छ घुस आया। प्रयागराज में गंगा नदी इस समय उफान पर है। 1200 से ज्यादा घरों में पानी भर गया। गंगा का पानी लाठे हनुमान जी के मंदिर तक पहुंच गया है। बनारस में 50 से ज्यादा गंगा घाट जलमग्न हो गए हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर फिर अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन तक प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने पहाड़ों पर यात्रा न करने और नदी किनारे रहने वालों को लेकर अलर्ट जारी किया है। एहतियात के तौर पर नदियों के किनारे वाले इलाकों में एसडीआरएफ को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के क्वालिफाई न होने पर सामने आया खेल मंत्री का बयान
एमपी-राजस्थान में भारी बारिश
एमपी में भी बारिश जारी है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। लगातार बारिश के बाद नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोले गए। पिछले तीन दिनों से राजस्थान के सभी जिलों में भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण लूनी नदी में अचानक पानी आ गया, जो आमतौर पर मानसून के दौरान सूखी रहती है। बुधवार सुबह जब अजमेर में नदी में पानी आया तो वह जोधपुर, पाली होते हुए बाड़मेर तक पहुंच गया। इसके बाद लोग खुशी में नाचने लगे।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड, असम, मेघालय और सिक्किम में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान, यूपी, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, एमपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, कर्नाटक और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कई राज्यों में तूफान के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।