Rudraprayag: आज सुबह रुद्रप्रयाग से दर्दनाक खबर आयी जहां गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में भारी बारिश से चार लोग मलबे में दब गए। मूसलाधार बारिश ने पहाड़ में भूस्खलन करके चार लोगों की जान ले ली। रात 1:30 बजे फाटा हेलीपैड के सामने चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर बचाव टीमों को भेजा गया। इनमें से किसी को भी बचाया नहीं जा सका, हालांकि। सभी शव रेस्क्यू टीम ने बरामद किए।
Rudraprayag जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शुक्रवार (23 अगस्त) को दोपहर 1.20 बजे भारी बारिश के कारण फांटा हेलीपैड के पास खाट गदेरा के मलबे में 4 लोगों के दबे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई, जो मौके पर दबे लोगों को निकालने का काम कर रही है। पुलिस ने 4 शव बरामद कर सभी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
 https://twitter.com/ians_india/status/1826817203900936266
नेपाल के हैं जान गंवाने वाले लोग
नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग नेपाल के हैं, जिनमें तुल बहादुर, पूर्ण नेपाली, किशना परिहार और दीपक बूरा शामिल हैं। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस और डीडीआरएफ के जवान शामिल थे। रेस्क्यू टीमों ने भारी बारिश के कारण उफान पर आए गदेरे के मलबे में फंसे चार नेपालियों के शव बरामद किए।
 https://twitter.com/ians_india/status/1826814221088424013
बचाव दल को नहीं मिली सफलता
लगातार हो रही भारी बारिश के बीच रात करीब 1:15 बजे सूचना मिली कि फाटा में पवन हंस हेलीपैड के पास खाट गधेरे के किनारे बने कैंप में रह रहे 4 लोग मलबे में दब गए हैं। सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए बचाव दल मौके पर पहुंच गए। सभी टीमों ने आपस में समन्वय बनाकर मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया। काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। सभी बेहोश मिले। उनके अन्य साथियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये सभी लोग नेपाल के रहने वाले हैं। इनकी पहचान तुल बहादुर, पूर्णा, किशन परिहार और दीपक के रूप में हुई है। संयुक्त बचाव दल में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जिला पुलिस के जवान शामिल थे।



 

