नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के उज्जैन में इन दिनों एक सफेद कबूतर की खासी चर्चा हो रही है। शहर के लोग इसे भगवान शिव का भक्त मान रहे हैं। इस कबूतर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं, जिनमें वह शिव महापुराण की कथा के दौरान पास में बैठा नज़र आ रहा है। मानो जैसे कबूतर कथा सुन रहा हो। ये वायरल तस्वीरें शहर की अरिहंत परिसर कॉलोनी के एक घर की बताई जा रही है।
अरिहंत परिसर कॉलोनी के निवासी प्रेमशंकर दुबे ने बताया कि उनकी पत्नी अनुराधा रोजाना शिव महापुराण का पाठ करती हैं। प्रेमशंकर के अनुसार, 2 दिन पहले उनकी पत्नी जब घर पर शिव महापुराण का पाठ कर रही थीं, तभी अचानक एक सफेद रंग का कबूतर उड़ते हुए आया और सीधे शिव महापुराण की किताब पर बैठ गया।
पहले तो परिवार को लगा कि कबूतर गलती से घर में आ गया होगा, लेकिन कबूतर पूरे 24 घंटे तक घर में ही रहा। इस दौरान उसने अनुराधा द्वारा सुनाई गई शिव महापुराण की कथा ध्यान से सुनी और चावल भी खाए। बता दें, कि कबूतर द्वारा कथा सुनने की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद शहर में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। कुछ लोग इसे भगवान महाकाल का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे शिव का सच्चा भक्त कहकर नमन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- टीम इंडिया का रेगुलर हिस्सा न होने के बावजूद भी Shikhar Dhawan हैं अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल
प्रेमशंकर दुबे ने यह भी बताया कि उनके मित्र शारदाकांत वाजपेई ने उन्हें एक वीडियो भेजा था, जिसमें 2 सफेद कबूतर बाबा अमरनाथ की गुफा के बाहर बैठे दिखाई दे रहे थे। उस वीडियो का मकसद उन्हें बाबा अमरनाथ के कबूतरों का दर्शन कराना था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनके घर में एक सफेद कबूतर आ पहुंचा, जिसने अनुराधा दुबे से शिव महापुराण की कथा सुनी और कई घंटों तक घर में रहा।