घटना बाराबंकी के गौछौरा गांव की है, जहां बच्ची सुबह के समय बकरियों को चरा रही थी। अचानक एक भेड़िए ने बकरियों पर हमला कर दिया। बच्ची ने बकरियों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन भेड़िए ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की तलाशी शुरू कर दी।
हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि यह निश्चित रूप से कहना मुश्किल है कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया ही है या कोई और। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। बच्ची के परिवार ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह बकरियों को चराने के लिए नहर के किनारे ले गई थी, जब भेड़िए ने बकरियों को शिकार बनाने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें :- जेल से भागकर आजादी चाहते थे, कैदी पर किस्मत को कुछ और था मंजूर भगदड़ में 129 कैदियों की मौत
बच्ची ने बकरियों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके अंगुलियों और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। इन दिनों बहराइच में भेड़ियों के हमलों से दहशत का माहौल है। जिले में अब तक भेड़ियों के हमलों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग की पूरी टीम और पुलिस दल मिलकर भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।