हाल ही में, पीएम मोदी ने हरविंदर सिंह, सचिन खिलारी, कपिल परमार, प्रणव सूरमा और धरमबीर जैसे मेडल विजेताओं से फोन पर बात की और उन्हें उनकी शानदार (Paralympic Games Paris 2024) उपलब्धियों पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने इन उपलब्धियों को देश के लिए एक विशेष उपहार बताया।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और वे टोक्यो ओलंपिक में जीते गए 7 मेडल्स की सफलता को दोहराने में असफल रहे। भारतीय दल 6 मेडल्स के साथ वापस लौटा, जिनमें से कोई भी गोल्ड नहीं था। इससे बिल्कुल अलग पैरालंपिक (Paralympic Games Paris 2024) में भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो पैरालंपिक में जीते गए 19 मेडल्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
बीते शुक्रवार यानी 6 सितंबर को पीएम मोदी ने और भी मेडल विजेताओं से बातचीत की। उन्होंने पैरा आर्चरी में गोल्ड जीतने वाले हरविंदर सिंह, शॉट पुट में सिल्वर मेडलिस्ट सचिन खिलारी और अन्य विजेताओं को उनकी सफलता (Paralympic Games Paris 2024) के लिए बधाई दी। पीएम ने खिलाड़ियों की इन जीतों की सराहना की और उन्हें प्रेरणा बताया। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के कोचों के महत्वपूर्ण योगदान को भी सराहा और उनकी मेहनत की प्रशंसा की। हरविंदर और सचिन के अलावा, पीएम मोदी ने कपिल परमार से भी बातचीत की, जिन्होंने जूडो में भारत का पहला मेडल जीता। धरमबीर से, जिन्होंने क्लब थ्रो में एशियन रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता और प्रणव सूरमा से, जिन्होंने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
ये भी पढ़ें :- आखिर कब धरती पर वापस लौटेंगी Sunita Williams? 8 दिनों का स्पेस सफर क्यों बना 8 महीनों का, NASA की इस रिपोर्ट से समझिए
भारत ने अब तक 26 मेडल (Paralympic Games Paris 2024) जीते हैं, जिसमें 6 गोल्ड 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारत फिलहाल मेडल टेबल में 14वें स्थान पर है और अगले दो दिनों में इस संख्या के और बढ़ने की संभावना है। 6 सितंबर को भारत ने एक और गोल्ड मेडल हासिल किया। जब प्रवीण कुमार ने पुरुषों की T64 कैटेगरी की हाई जंप में एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता। प्रवीण ने 2.08 मीटर की ऊंची छलांग लगाई और टोक्यो पैरालंपिक में जीते गए अपने सिल्वर मेडल को गोल्ड में बदलने का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया।