PUBG : Pakistan के उत्तर-पश्चिमी प्रांत Khyber Pakhtunkhwa में आतंकवादी गतिविधियों के नए तरीके का खुलासा हुआ है। आतंकवादी अब अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने के लिए वीडियो गेम PUBG का इस्तेमाल कर रहे हैं।
PUBG के जरिए फैलाई जा रही है आतंकी गतिविधियां
आतंकवादी अब PUBG के इन-गेम चैट का इस्तेमाल कर अपने गुर्गों के साथ आतंकी योजनाओं की जानकारी साझा कर रहे हैं। Khyber Pakhtunkhwa के Swat DPO डॉ. जाहिद ने यह जानकारी दी। यह पहली बार है जब आतंकवादियों ने किसी वीडियो गेम को अपने उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया है। इससे पहले वे Telegram जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे।
चैट मॉनिटरिंग से बचने का तरीका
Swat DPO डॉ. जाहिद के मुताबिक, आतंकवादी अब PUBG के जरिए संवाद कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इस गेम में की जा रही चैट की निगरानी नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि हाल ही में कुछ आतंकवादियों को इस गेम के भीतर अपने ऑपरेशन की योजना बनाते हुए पकड़ा गया है।
PUBG की गुमनाम चैट का हो रहा है दुरुपयोग
आतंकवादी संगठनों ने इस गुमनाम चैट फीचर का फायदा उठाकर अपने गुर्गों के साथ समन्वय स्थापित किया है। Swat DPO के मुताबिक, तीन से चार आतंकवादी गेम के माध्यम से संवाद कर रहे थे। उनका यह मानना है कि इस तरीके से वे सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पंजाब के cm की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में हुए भर्ती
आतंकवादी अब Telegram जैसे पारंपरिक प्लेटफॉर्म को छोड़कर PUBG जैसे वीडियो गेम का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि अपनी योजनाओं को अंजाम दिया जा सके। इससे यह स्पष्ट होता है कि वे अपने तरीके लगातार बदल रहे हैं, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए चुनौती बढ़ गई है।