Ayodhya Rape Case : यूपी में अयोध्या के चर्चित दुष्कर्म केस मे पीड़िता का डीएनए सपा के नेता मोईद और उनके नौकर राजू खान के सैंपल से मैंच हो गया है। सोमवार को यूपी सरकार ने इलाहबाद हाईकोर्ट में रिपोर्ट दी है। अयोध्या गैंगरेप केस की जांच राम जन्मभूमि थाने के इंचार्ज देवेंद्र पांडे द्वारा की जा रही है। अदालत ने विवेचक पांडे को आरोपी मोईद खान और राजू खान को 25 अक्टूबर तक की रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें कि अयोध्या मे नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद और उसके नौकर राजू पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया है। इस केस की जांच राम जन्मभूमि थाने के इंचार्ज देवेंद्र पांडे द्वारा की जा रही है।
अदालत ने दोनों आरोपियों को 25 अक्टूबर तक की रिमांड पर भेज दिया है। 5 अक्टूबर तक विवेचक देवेंद्र इस मामले (Ayodhya Rape Case) की जांच करेंगे। पीड़िता का राजू खान के सैंपल से मैंच हो गया है। एक रिपोर्ट होने के बाद दोनों की रिपोर्ट मानी जाती है।
30 जुलाई को किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि 30 जुलाई को यूपी पुलिस ने अयोघ्या के पुरा कलंदर से अरोपी मोईद और राजू को गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर 12 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था इस दुष्कर्म से मासूम गर्भवती हो गई थी और इसके बाद उसका गर्भपात हो गया था।
अदालत में पेश हुई डीएनए रिपोर्ट
रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेने के बाद, न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की पीठ ने अगली सुनवाई तीन अक्टूबर को दी है। मोईद के वकील ने यह तर्क दिया कि वह 71 वर्ष के हैं और राजनीतिक कारणों से इस मामले में फंसाए गए हैं। जमानत याचिका का विरोध करते हुए सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है, क्योंकि पीड़िता नाबालिग है और आरोपियों पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप है।