Barabanki : 1 अक्टूबर की रात, ईरान ने इसराइल पर कई मिसाइलें दागीं, जिसके परिणामस्वरूप तेल अवीव शहर में दहशत का माहौल बन गया। इस हमले से सिर्फ इसराइल में ही नहीं, बल्कि भारत के बाराबंकी जिले में भी चिंता बढ़ गई है। यहां के कई लोग रोजगार की तलाश में इसराइल गए अपने परिवारजनों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं।
इज़राइल में रहते हैं बाराबंकी के लोग
बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के सालेहनगर में कई लोग रोजगार के लिए इसराइल गए हैं। उन लोगों में जितेंद्र, रंजीत और अखिलेश जैसे नाम शामिल हैं। पहले स्थितियां ठीक थीं, लेकिन हाल के हमलों ने उन्हें और उनके परिवारजनों को चिंता में डाल दिया है। परिवार के लोगों का कहना है कि इसराइल में उनके प्रियजन जिस जगह पर काम कर रहे हैं, वहां पर हालात अब ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं।
वीडियो कॉल पर मिली हालातों की जानकारी
इसराइल में मौजूद कामगारों ने वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिवारों को बताया है कि काम करते समय अचानक से सायरन बजने लगते हैं और उनके मोबाइल फोन पर अलर्ट मैसेज आता है। जैसे ही ये अलर्ट आते हैं, वे अपने आसपास स्थित बंकरों में जाकर छुपते हैं। उन्होंने बताया कि बम गिरने की आवाजें भी सुनाई देती हैं, जिससे उनकी चिंता और बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें : चीनी मांझे से दरोगा का गला कटा, अस्पताल में भर्ती
इन कामगारों के परिवार में लगातार चिंता बनी रहती है। परिवार के लोग यह बताते हैं कि उनके बच्चे इसराइल में चल रहे हवाई हमलों के बारे में उन्हें अपडेट करते रहते हैं। हालांकि, जहां ये लोग काम कर रहे हैं, वह स्थान सुरक्षित बताया गया है। फिर भी, खतरे के हर संकेत पर वे बंकरों में जाने के लिए सचेत हो जाते हैं। परिवार के सदस्य दिन में कई बार वीडियो कॉल कर उनके हालात की जानकारी लेते रहते हैं और उनकी सुरक्षा की चिंता करते रहते हैं।