Dussehra 2024 : यदि आप दशहरा 2024 का मेला या पुतला दहन देखने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल, दिल्ली और एनसीआर में पुतला दहन को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि एनसीआर के कई प्रमुख मार्ग बंद किए गए हैं और कुछ मार्ग डायवर्ट किए जाएंगे। पुलिस के अनुसार, यदि आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कालिंदी बॉर्डर होकर दिल्ली जा रहे हैं, तो आपको चरखा गोल चक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की दिशा में दिल्ली जाना होगा। इसी प्रकार, लालकिला के आसपास पुतला दहन के कारण वाहनों को दिल्ली गेट से रिंग रोड पर मोड़ा जाएगा।
नोएडा की सड़कें जो रहेंगी बंद
नोएडा में, सेक्टर 12, सेक्टर 22, और सेक्टर 56 से स्टेडियम की दिशा में स्टेडियम चौक तक सड़क बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त, सेक्टर 10 और सेक्टर 21 के यू-टर्न से स्टेडियम की ओर, सेक्टर 12, सेक्टर 22, और सेक्टर 56 के पास तिराहा तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
इसी तरह, सेक्टर 8, सेक्टर 10, सेक्टर 11, और सेक्टर 12 चौक से स्टेडियम चौक होते हुए मोदी मॉल चौक तक सड़क बंद रहेगी। इसके अलावा, सेक्टर 31 और सेक्टर 25 चौक से लेकर सेक्टर 21 और सेक्टर 25 के मोदी मॉल चौक तक भी सड़क बंद रहेगी।
नोएडा के इन रूटों को किया गया डायवर्ट
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रजनीगंधा चौक से सेक्टर 12, 22, और 56 तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 10 और 21 के यू-टर्न के माध्यम से जलवायु विहार चौक से निठारी की तरफ, और फिर सेक्टर 31 और 25 चौक पर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की जेपी सेंटर जाने की जिद, घर के बाहर बैरिकेडिंग और जबरदस्त बवाल
इसी प्रकार, डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक की दिशा में जाने वाले तथा एडॉब रिलायंस चौक की ओर बढ़ने वाले यातायात को जलवायु विहार चौक से निठारी, और फिर सेक्टर 31 और 25 चौक होते हुए एनटीपीसी और गिझौड़ की ओर निर्देशित किया जाएगा।