Agra News : उत्तरप्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है, बता दें, कि आगरा में सेना का MiG-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, वहीॆ जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई, लेकिन पायलट और एक अन्य व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचा ली। यह दुर्घटना कागारौल-सोनिगा गांव के पास एक खाली खेत में हुई। सूचना के अनुसार, हादसे के समय पायलट और उसके साथी विमान से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर पाए गए।
आगरा सेना का विमान Crash , दोनों पायलट कूदे ,बची जान pic.twitter.com/IaPvkJ5FZU
— News1India (@News1IndiaTweet) November 4, 2024
दुर्घटना किस वजह से हुई
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना किस कारण हुई। अभी यह जांच का विषय है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी थी या इसके पीछे कोई और वजह है।
बताया जा रहा है कि यह विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, जब यह हादसे का शिकार हो गया। रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए जाएंगे।