अमेठी। जिले के अल्लादीन गांव निवासी एक मुस्लिम परिवार की सायना बानो की शादी 8 नवंबर को होनी है। सायना ने अपने निकाह के लिए हिंदू रीति रिवाज के निमंत्रण कार्ड छपवाए हैं। कार्ड में भगवान गणेश व श्री कृष्ण की तस्वीर लगी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
हिन्दू रीति-रिवाज के कार्ड की चर्चा
अमेठी जिले के अल्लादीन गांव इनदिनों सुर्खियों में हैं। यहां एक मुस्लिम परिवार रहता है। परिवार की बेटी सायना बानो की शादी 8 नवंबर को है। ऐसे में सायना ने शादी के कार्ड में बकायदा देवी-देवताओं के फोटो छपवाए है। शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम मुस्लिम हैं। कार्ड पर शादी की तारीख आठ नंबर और पता राजा फत्तेपुर के पूरे अलादीन गांव लिखा है।
कुछ इस तरह से बोले बेटी के पिता
सायना बानो की शादी का ये कार्ड तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद मीडिया के लोग सायना के घर पर पहुंचते। सायना के पिता शब्बीर उर्फ टाइगर ने बताया कि बेटी सायमा बानो का निकाह रायबरेली के महाराजगंज क्षेत्र के सेनपुर निवासी इरफान से होना है। बताया कि हमने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार शादी के कार्ड छपवाए हैं। इससे वह हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं।
कुछ इस तरह से बोली सायना बानो
जब मीडिया ने सायना के पिता से प्रश्न किया कि आपके समाज में इसका कोई विरोध करेगा तब क्या होगा। तो उन्होंने बताया कि हम सभी कहने भर के लिये हिन्दू मुस्लिम हैं, शरीर मे तो सभी के खून का रंग एक ही है। हमे कोई फर्क नही पड़ता है। वहीं दुल्हन साहना ने बताया कि उनकी अधिकांश सहेलियां हिन्दू हैं। हमसभी लोग मिलकर ईद-दीपापली मनाते आ रहे हैं। हमारा गांव हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।