Bijnor News: बिजनौर के स्योहारा कस्बे में एक प्रेमी जोड़े द्वारा कोर्ट मैरिज किए जाने से नाराज लड़की के परिजनों ने बीच चौराहे पर दंपति की पिटाई कर दी। यह घटना बरखेड़ा गांव की है, जहां सहदेव कश्यप और संजुल कश्यप के प्रेम संबंधों का अंत कोर्ट मैरिज में हुआ था। शादी के बाद, सहदेव अपनी पत्नी संजुल के साथ दीपावली मनाने गांव पहुंचे, लेकिन इसका पता चलते ही संजुल के परिजनों ने सहदेव के घर हमला बोल दिया।
घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसने के बाद उन्होंने सहदेव और उनके परिजनों के साथ मारपीट की और फिर दोनों को चौराहे पर घसीटते हुए ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दंपति हाथ जोड़कर छोड़ने की मिन्नतें कर रहा है। पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नाराज थे लड़की के परिजन
बरखेड़ा गांव के सहदेव कश्यप और संजुल कश्यप का कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन संजुल के पिता ने उसी गांव में शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया। सहदेव, जो मुरादाबाद के एक्सपोर्ट हाउस में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, अपने परिजनों के समर्थन से कोर्ट मैरिज कर लिया। यह घटना 30 मई 2024 को हुई थी, लेकिन दीपावली के मौके पर गांव लौटने पर संजुल के परिजनों ने इस पर कड़ा विरोध जताया।
हमला और पुलिस कार्रवाई
गांव पहुंचते ही संजुल के परिजनों ने सहदेव के घर धावा बोला और पूरे परिवार की पिटाई की। इसके बाद सहदेव और संजुल को बीच चौराहे पर घसीटते हुए ले गए, जहां ग्रामीण तमाशबीन बने खड़े रहे। घटना के बाद, दंपति ने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। संजुल ने बताया कि उन्होंने एसपी बिजनौर को पहले ही अपनी सुरक्षा के लिए पत्र लिखा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की।
#BijnorPolice
थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेरखेडा में युवक-युवती के साथ मारपीट किये जाने तथा की जा पुलिस कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी धामपुर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/w4iUU6aqXs— Bijnor Police (@bijnorpolice) November 7, 2024
Bijnor पुलिस ने लिया संज्ञान
सूचना पाकर पहुंची Bijnor पुलिस ने घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की। धामपुर के सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि लड़की के परिजन कोर्ट मैरिज से असंतुष्ट थे, जिसके चलते उन्होंने दंपति पर हमला किया। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब कानूनी कार्रवाई जारी है।