Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक बाइक छोड़कर युवक का भाग जाना एक बड़े हादसे का कारण बन सकता था। घटना कल शाम 4:20 बजे के आसपास की है जब वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ रही थी और झांसी स्टेशन के पास एक युवक बाइक लेकर रेल ट्रैक पार कर रहा था। जैसे ही वंदे भारत ट्रेन को आते देखा युवक ने बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भागना शुरू कर दिया।
बाइक ट्रेन के इंजन से टकराई (Prayagraj News) और फिर इंजन में फंसकर काफी दूर तक घिसटती रही। गनीमत रही कि वंदे भारत एक्सप्रेस समय रहते रुक गई और ट्रेन डिरेल नहीं हुई, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने अचानक जोरदार झटका महसूस किया, जिससे कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। लेकिन ट्रेन के चालक ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और ट्रेन को रुकवा लिया।
मौके पर घिसटती रही बाइक
वंदे भारत ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक के घिसटने की तेज आवाज सुनकर यात्रियों ने समझा कि कुछ अनहोनी घटित हो रही है। घटनास्थल (Prayagraj News) पर स्थित रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे ट्रैक पर आवागमन रोक दिया। सूचना मिलने के बाद वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम ने अलर्ट जारी किया और वंदे भारत के इंजन में फंसी बाइक को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़े: ‘गजब’ झांसी में कांस्टेबल ने थानेदार पर जूते से किया ‘ठांय-ठांय’
RPF और GRP ने शुरू की जांच
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। बाइक मालिक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और इस घटना के बारे में एक FIR भी दर्ज की जा चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिछले हफ्ते भी हुआ था पथराव
यह घटना एक दिन बाद आई है जब दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर कानपुर के पनकी स्टेशन के पास कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया था। पथराव के कारण ट्रेन के शीशे टूट गए थे और कोच में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। इस घटना के बाद भी आरपीएफ ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और मामले की जांच जारी है।
इन घटनाओं से यह साफ होता है कि वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन को सुरक्षा के लिहाज से बेहतर उपायों की आवश्यकता है। रेलवे प्रशासन इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कर रहा है।