Nandi’s son cyber fraud: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री Nand Gopal Gupta Nandi की कंपनी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मंत्री के बेटे की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर एक जालसाज ने अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से तीन अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए। यह घटना 13 नवंबर को घटी, जब ठग ने खुद को मंत्री का बेटा बताते हुए तत्काल पैसे भेजने का अनुरोध किया। पैसे भेजने के बाद अकाउंटेंट को असलियत का पता चला। अब इस मामले की शिकायत पर प्रयागराज साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मंत्री के बेटे के नाम पर मांगे पैसे
घटना तब शुरू हुई, जब मंत्री के अकाउंटेंट रितेश को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला। संदेश भेजने वाले ने मंत्री Nand Gopal Gupta Nandi के बेटे की तस्वीर लगाकर खुद को उनका बेटा बताया। उसने लिखा कि वह बिजनेस मीटिंग में व्यस्त है और तुरंत पैसों की जरूरत है। फोन पर बात करने से इनकार करते हुए उसने तीन अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। बिना शक किए, रितेश ने आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, और एक अन्य बैंक खाते में कुल 2 करोड़ 8 लाख रुपये भेज दिए।
सच्चाई का हुआ खुलासा
पैसे ट्रांसफर करने के कुछ देर बाद, रितेश को पता चला कि यह नंबर मंत्री के बेटे का नहीं है और उनके परिवार ने ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा। स्थिति की गंभीरता समझते हुए, रितेश ने तुरंत नंद गोपाल गुप्ता नंदी को इस घटना की सूचना दी।
साइबर पुलिस ने दर्ज किया केस
मामले की शिकायत मिलने पर प्रयागराज के साइबर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, उन्हें फ्रीज करने के लिए संबंधित बैंकों को सूचित कर दिया गया है।
जांच जारी
पुलिस ने जालसाजों के बैंक खातों की जानकारी जुटा ली है और मेल के माध्यम से उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मंत्री Nand Gopal Gupta Nandi के साथ जुड़े इस बड़े साइबर फ्रॉड से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि ठगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।