Delhi Pollution: दिल्ली की हवाओं में दिन बा दिन सांस लेना मुश्किल हो रहा। यहां बढ़ते प्रदूषण (Delhi Pollution) से जन जीवन बहुत प्रभावित हो रहा है लोगो के स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ रहा है। दिल्ली को इस मुश्किल से बचाने के सरकार हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन हालात सुधर नहीं रहे। वायु गुणवत्ता इस सप्ताह ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई है। 14 नवंबर को दिल्ली का AQI 428 पर पहुंच गया. प्रदूषण से बढ़ते खतरे को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को 15 नवंबर से लागू करने का फैसला लिया है.शायद इस फ़ैसले से कुछ सुधार देखने को मिले।
दिल्ली में एयर पॉल्यूशन (Delhi Pollution) को कम करने के लिए और लोगों की सेहत पर हो रहे नुक़सान से बचाने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) वायु प्रदूषण की स्थिति को संभालने के लिए एक आपातकालीन योजना है. इसका उद्देश्य दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करना है। अब तक दिल्ली में GRAP 1 और GRAP 2 लागू हो चुके हैं लेकिन स्तिथि में सुधार ना होने के कारण आज से दिल्ली में GRAP 3 की लागू किया जाएगा।इसके अन्तर्गत कुछ नये प्रतिबंध और क़ानून होंगे।
GRAP 3 में लगने वाले प्रतिबंध
निर्माण कार्यों पर रोक:
सभी गैर-जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों को कुछ समय के लिए रोक दिया जाएगा. केवल राष्ट्रीय महत्व के निर्माण कार्यों को छूट दी जाएगी.
डीजल वाहनों पर प्रतिबंध:
एनसीआर से आने वाले गैर-इलेक्ट्रिक, गैर-CNG और गैर-BS VI डीजल वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. केवल CNG, BS VI और इलेक्ट्रिक बसों को अनुमति दी जाएगी.
प्राथमिक स्कूल बंद:
पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने और ऑनलाइन क्लासेस में बदलने का फैसला लिया है जिससे बच्चों की सेहत पर पड़ रहे बुरे प्रभाव को रोक सके
पानी का छिड़काव:
प्रमुख सड़कों पर जल छिड़काव बढ़ाया जाएगा ताकि धूल के कारण उत्पन्न प्रदूषण को कम किया जा सके..
गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 428 तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे खराब AQI है. यह एक गंभीर संकेत देता है जिससे हेल्थ पर भी असर दिख सकता है क्योंकि शहर के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 32 पर AQI 400 से ऊपर था. इनमें से प्रमुख इलाकों जैसे आनंद विहार और IGI एयरपोर्ट पर भी पॉल्यूशन का लेवल बहुत ज्यादा था.इसीलिए सरकार द्वारा ये फ़ैसला लेना ज़रूरी था।










