Maharajganj : जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों ने लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। अमन गुप्ता और संतोष यादव नामक युवकों ने डायल 112 पर सूचना दी कि रास्ते में तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर उनके पास से 92,000 रुपये लूट लिए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्परता से मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और युवकों से गहन पूछताछ की, तो दोनों की झूठी कहानी बेनकाब हो गई।
फर्जी कहानी का हुआ पर्दाफाश
जांच में पता चला कि अमन गुप्ता और संतोष यादव ने आपसी सहमति से यह फर्जी कहानी गढ़ी थी। संतोष यादव ने रुपये अपने दोस्त अमन गुप्ता के घर में छिपा रखे थे। पुलिस की सख्ती और पूछताछ के दौरान संतोष यादव ने यह स्वीकार किया कि उसने रुपये अपने व्यक्तिगत ऐशो-आराम के लिए छिपाए थे। पुलिस ने संतोष पर दबाव बनाया, तो उसने सारे रुपये वापस कर दिए।
पुलिस ने कड़ी कार्रवाई के जरिए दिया संदेश
पुलिस ने झूठी सूचना देकर गुमराह करने और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। महाराजगंज पुलिस की सतर्कता और सख्ती से इस फर्जी घटना का पर्दाफाश हुआ। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया कि कानून का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कदम उठाएगी।
यह भी पढ़ें : पति विदेश गया तो बहनोई संग लड़ गई आंखें, जेवर और नकदी के साथ बच्चों को लेकर फरार हुई विवाहिता
डायल 112 पर झूठी शिकायतें कई बार आईं
आम लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाई गई व्यवस्था को कुछ लोगों ने मजाक का विषय बना दिया है। इस नंबर पर झूठी और अजीब शिकायतों की लम्बी फेहरिस्त है। लेकिन महराजगंज पुलिस ने सख्ती दिखाकर ये स्पष्ट संदेश दिया है कि अब और मजाक नहीं चलेगा।