बस्ती। गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाने का वीडियो आपने देखा होगा, अब बस्ती में जूस में केमिकल मिलाने का मामला सामने आया है। यहां एक ग्राहक ने ही दुकानदार को जूस में लिक्विड कलर केमिकल मिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और ना केवल इसका वीडियो बनाया बल्कि 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस भी बुला ली।
मंसूर जूस कार्नर पर बिक रहा था केमिकल वाला जूस
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पचपेडिया रोड पर स्थित मंसूर जूस कार्नर का है। जहां एक युवक जूस पीने पहुंचा था। वहां उसने अनार के जूस का आर्डर दिया। जूस की दुकान पर मौजूद लड़का काउंटर के नीचे गिलास में कुछ मिला रहा था। इसे देखकर युवक को शक हुआ और उसने जब काउंटर के नीचे झांका तो देखा कि जूस में केमिकल मिलाया जा रहा है। इसके बाद युवक ने वीडियो बनाया और उसके बाद पुलिस को मौके पर बुला लिया। इतना ही नहीं युवक ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है।
शहर भर में खुली हैं जूस की सैकड़ों दुकानें
बस्ती शहर में हर चौक चौराहे पर जूस की दुकानें खुली हैं। इनके पोर्टेबल स्टाल पर फलों की इस तरीके से सजावट करके रखी जाती है कि ग्राहक काउंटर के नीचे ना देख पाएं। ऐसे में जूस में क्या मिलाया जा रहा है, ये पता नहीं चल पाता। और इसी का फ़ायदा उठाकर जूस की जगह जहर का धंधा हो रहा है।