बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव (Basti News) में एक घर में लगी आग में संदिग्ध रूप से मां बेटी की जलकर मौत हो गई, जिसको सुनकर गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि घटना के बारे में तहरीर मिली है। घटना के खुलासा के लिए पुलिस एसओजी तथा सर्विलांस की टीमें लगाई गई हैं।
घटना से जुड़े संदिग्धों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना में कुछ लोगों का नाम सामने आया है, पुलिस टीम उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं (Basti News) में मुकदमा पंजीकृत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में मां बेटी सो रही थी और कमरे के अंदर उनकी संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई। महिला के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, दोनों मां बेटी घर में रहती थी।
यह भी पढ़े: किसान नेता टिकैत को पुलिस ने बीच रास्ते में रोका, ट्रक से भागने की कोशिश हुई नाकाम
मृतका ने पहले भी जताई थी हत्या की आशंका
घटना (Basti News) पर कुछ लोगों का दबी जुबान यह भी कहना है कि घर में बाहर से ताला लगा था और अंदर आग में जलकर मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि मृतका द्वारा पहले भी हत्या की आशंका जताई गई थी। लेकिन समय रहते पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
यह भी पढ़े: एकनाथ शिंदे नहीं होंगे कैबिनेट का हिस्सा ?, महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री के लेकर हलचल तेज़