Smart tv price: Smart tv खरीदना आज कल हर कोई अफोर्ड ही नहीं कर पाता इतनी ज्यादा कीमत होती है Smart tv की कि मिडिल क्लास वाले तो इसे खरीद ही नहीं पाते है जब ही खरीदने के लिए सोचते है पर जेब देख पीछे हट जाते है पर अब ऐसा नहीं होगा कई कंपनिया ऐसे स्मार्ट टीवी ले कर आ रहे है जो आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ HD पिक्चर क्वालिटी 3D voice और बहुत से नए feautures के साथ पेश की गई है और सबसे अच्छी बात ये बहुत ही कम कीमत पेश की गई है जिससे अब घर घर में होगा स्मार्ट टीवी
ओटीटी प्लेटफार्म भी मिलेगा
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी एडवांस्ड फीचर्स इन स्मार्ट टीवी की खासियत है. अलग-अलग साइज साइज में आ रहे स्मार्ट टीवी का लुक डिज़ाइन एकदम क्लासी है. ये टीवी कई ऑनलाइन ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ आ रहे हैं, जिससे आप नई-नई मूवीज वेबसीरीज को देखने का मजा ले सकते हैं!
सबसे सस्ते स्मार्ट टीवी और उनके दाम
1. VW 24 inches HD Ready Smart LED TV
24 इंच के इस स्मार्ट टीवी में HD रेडी रिज़ॉल्यूशन दिया गया है साथ ही इसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है. टीवी में शोज़ को 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल से भी देखा जा सकता है. स्मार्ट टीवी में बॉक्स स्पीकर के साथ स्टीरियो सराउंड साउंड इफ़ेक्ट मिलता है साथ ही इसमें 5 साउंड मोड्स भी दिए गए है और कीमत केवल Rs6,499
ये भी पढ़ें: RBI अलर्ट एक ही नंबर से नहीं कर सकते कई खाते लिंक हो सकता है नुकसान
2. Redmi 32 inches HD Ready Smart LED TV
इस स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर ARM कॉर्टेक्स-A35 CPU प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 1GB RAM 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. मेटल बेज़ेल-लेस स्क्रीन वाले टीवी में ऐप स्टोर से 12000+ ऐप्स डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें एलेक्सा फंक्शन के साथ वॉयस रिमोट दिया गया है, जिससे टीवी के फंक्शन को अपनी आवाज़ से कंट्रोल किया जा सकता है इसकी भी कीमत बहुत कम केवल Rs11,999 है!
3. TCL 40 inches Full HD Smart Android TV
इस एचडी रेडी एंड्रॉइड टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. टीवी का बेज़ेल-लेस डिज़ाइन है इसमें FHD LED पैनल दिया गया है. टीवी में शोज़ को 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल से भी देखा जा सकता है कीमत सिर्फ Rs15,990
4. VW 43 inches Full HD Smart LED TV
A+ ग्रेड पैनल वाले इस स्मार्ट टीवी का फ्रेमलेस डिज़ाइन है इसमें IPE टेक्नोलॉजी ट्रू कलर इफ़ेक्ट दिए गए हैं. टीवी में प्राइम वीडियो, यूट्यूब, ज़ी5, सोनी लिव, प्लेक्स, YUPPTV, इरोस नाउ, ALJAZEERA, लाइव न्यूज़ जैसे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है साथ ही इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है इसको भी बहुत ही कम दाम सिर्फ Rs13,999 में लाया गया है !