Deva Release Date Announce: शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म देवा एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म की रिलीज डेट लगातार बदलाव हो रहे थे। देवा पहले तो 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज हो रही थी,लेकिन अब इसकी रिलीज डेट चेंज हो गई है, इसी के चलते मेकर्स ने इसका पोस्टर भी रिलीज किया है साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
शाहिद कपूर ‘देवा’ से एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म मलयालम के मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित है और ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी लीड रोल में नजर आएंगे।
क्या ‘टकराव के कारण बदली रिलीज डेट?
गौरतलब है कि विक्की कौशल की आने वाली फिल्म छावा की रिलीज डेट भी फाइनल कर दी गई है। पहले यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पुष्पा 2 के कारण इसकी रिलीज डेट बदलकर 14 फरवरी 2025 कर दी गई।
वहीं, शाहिद कपूर की ‘देवा’ भी 14 फरवरी को ही रिलीज होने वाली थी। ऐसे में ‘छावा’ की डेट अनाउंस होने के बाद ‘देवा’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के बजाय पहले कर दिया है। शाहिद के फैंस उनकी इस फिल्म को जल्दी देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।