Entertainment News: शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा का नया सॉन्ग भसड़ मचा रिलीज हो चुका है, और ये गाना सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। शाहिद की एनर्जी और डांस स्टाइल ने फैंस का दिल जीत लिया है। गाने के बीट्स इतने जोशीले हैं कि सुनते ही कोई भी खुद को झूमने से रोक नहीं पाएगा।
रिहर्सल वीडियो में शाहिद की शानदार एनर्जी
शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गाने की रिहर्सल कर रहे हैं। इस वीडियो में उनका जोश और डेडिकेशन साफ नजर आता है। शाहिद ने वीडियो के साथ लिखा है ट्रिगर वॉर्निंग जो दिखाता है कि गाने में उनका पूरा जोर है।
फैंस के शानदार कमेंट्स
इस वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई है। एक यूजर ने लिखा,शाहिद सर हैं तो भसड़ तो मचेगा ही, और दूसरे ने कहा, आपके बीटीएस वीडियो में आपकी एनर्जी लेवल टॉप पर है।कई यूजर्स ने शाहिद के रिहर्सल को मजेदार और प्रेरणादायक बताया। एक फैन ने तो लिख डाला, मचा डाला। और किसी ने कहा, बेसब्री से इसका इंतजार है। शाहिद की एनर्जी तो बेमिसाल है।
देवा फिल्म का इंतजार
यह गाना फिल्म देवा का हिस्सा है, जो 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शाहिद की ये फिल्म दर्शकों के लिए एक धमाकेदार एक्शन अनुभव होने वाली है, और उनके फैंस को उनके नए अवतार का इंतजार है।
शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट
शाहिद कपूर इस वक्त अपनी फिल्म “देवा” के लिए चर्चा में हैं, जो एक एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म में शाहिद का एक्शन अवतार देखकर फैंस बहुत उत्साहित हैं। शाहिद ने अपनी मेहनत और जोश से हर बार दर्शकों को चौंकाया है। इसके अलावा, शाहिद के पास और भी फिल्में हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग का अलग ही रंग देखने को मिलेगा। उनकी फिल्मों में उनका डेडिकेशन और मेहनत हमेशा नजर आती है, जो उन्हें फैंस के बीच और भी ज्यादा पॉपुलर बनाता है।