Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रही सीपीएचआई और पीएमईसी इंडिया 2024 प्रदर्शनी के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में गंभीर खामियों के कारण नोएडा डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद को हटा दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन से अटैच किया गया है। यह कार्रवाई ट्रैफिक प्रबंधन में लापरवाही, प्रोटोकॉल के पालन में विफलता, और फार्मास्युटिकल ट्रेड शो के दौरान समन्वय की कमी के चलते की गई।
किन अधिकारियों के खिलाफ जारी हुआ नोटिस
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) एसीपी (ट्रैफिक) पवन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव, और नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के प्रभारी विपिन कुमार को भी लापरवाही के लिए नोटिस जारी किया है। संजय कुमार बिश्नोई को ग्रेटर नोएडा एसीपी ट्रैफिक के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े: 7 साल की उम्र में हुआ किडनैप, 31 साल बाद परिवार से मिला, गाजियाबाद पुलिस की मदद से हुआ करिश्मा
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
ट्रैफिक पुलिस (Greater Noida News) के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनी और ट्रेड शो में आने वाले लोगों की अधिक संख्या के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई थी। एक्सपो मार्ट की पार्किंग फुल होने और पिक-ड्रॉप, टैक्सियों तथा पीक ऑवर ट्रैफिक ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। आरोप है कि डीसीपी ट्रैफिक का रिस्पॉन्स इस स्थिति में प्रभावी नहीं था।
यह भी पढ़े: यूपी के बंद मदरसे से कंकाल बरामद, पुलिस ने शुरू की फॉरेंसिक जांच
गौरतलब है कि यह प्रदर्शनी 29 नवंबर तक चलेगी। एक्सपो मार्ट और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, खासतौर पर बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही।
यह भी देखें: Maharashtra CM Candidate Updates : महाराष्ट्र की राजनीति में उलट फेर , RSS का होगा फैसला !