Raj Kundra: शुक्रवार सुबह पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra Arrest) के सांताक्रूज स्थित घर पर ईडी ने छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी सुबह 6 बजे से शुरू हुई है। बता दें इससे पहले भी इसी मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। ईडी ने राज कुंद्रा के घर समेत कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया। जांच एजेंसी महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 15 जगहों पर छानबीन कर रही है।
ईडी का घर खाली करने का नोटिस (Raj Kundra)
राज कुंद्रा पर बिटकॉइन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं, जिसके तहत ईडी ने जांच शुरू की थी। 3 अक्टूबर को ईडी ने उन्हें जुहू के बंगले और पुणे के फार्म हाउस को खाली करने का नोटिस दिया था। इस पर राज कुंद्रा ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 27 नवंबर को ईडी ने रेड का नोटिस जारी किया था। कोर्ट की सुनवाई के बाद यह कार्रवाई 19 नवंबर को हुई, जब सुबह 6 बजे ईडी की टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची।