Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि पार्टी सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल खासकर आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का निर्णय चुनाव के बाद कांग्रेस विधायक दल द्वारा किया जाएगा।
लोकसभा में नहीं मिली थी एक भी सीट
गौरतलब है कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप ने गठबंधन किया था, लेकिन दोनों ही दल दिल्ली में एक भी सीट जीतने में असफल रहे। लोकसभा चुनाव के बाद आप ने घोषणा की थी कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी। इस समय दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस का कोई भी विधायक नहीं है जबकि पिछली बार आप ने 70 में से 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़े: संभल मस्जिद मामले में रिपोर्ट पेश नहीं, कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए तय की 8 जनवरी तारीख
हाल ही में आप प्रमुख और दिल्ली (Delhi Assembly Election) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनावों को ‘धर्मयुद्ध’ करार देते हुए इसकी तुलना महाभारत से की थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी कौरवों की तरह शक्ति और धन से संपन्न है जबकि आप पांडवों की तरह भगवान और जनता के समर्थन के साथ चुनाव लड़ेगी।
आप ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आप की नेता प्रियंका कक्कड़ ने हरियाणा चुनाव का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर इंडिया गठबंधन को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने अति आत्मविश्वास का खामियाजा भुगतना पड़ा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की राजनीतिक लड़ाई में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी में से किसका पलड़ा भारी रहेगा।