Priyanka Gandhi : केरल के वायनाड में बाढ़ से हुई तबाही को सुधारने के लिए प्रियंका गांधी लगातार सक्रिय हैं। बुधवार को उन्होंने वायनाड के लिए विशेष पैकेज की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसमें 21 अन्य सांसद भी शामिल थे। प्रियंका ने अमित शाह से वायनाड के लिए 2221 करोड़ रुपए का राहत फंड जारी करने की अपील की है।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बाढ़ के कारण वायनाड को भारी नुकसान हुआ है, और राहत कार्य के लिए आवश्यक कदमों को गृह मंत्री के सामने रखा गया है। गृह मंत्री ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि वह सभी दलों के सांसदों के साथ गृह मंत्री से मिली थीं और उन्होंने कहा कि वायनाड के लिए जो भी मांगें की जा रही हैं, वह उचित हैं। प्रियंका के अनुसार, इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को भी पत्र भेजा गया है।
राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग
जुलाई और अगस्त में केरल के वायनाड में भीषण बाढ़ आई थी, जिससे प्रियंका गांधी के अनुसार लगभग 400 लोगों की जान गई। केरल सरकार का भी आंकड़ा इसी करीब है। केरल सरकार ने इस बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी, लेकिन केंद्र ने इसे खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली निजीकरण के निर्णय का जमकर विरोध, सरकार के समझौतों का हो रहा उल्लंघन
केरल सरकार का कहना था कि बिना राष्ट्रीय आपदा घोषित किए राहत और पुनर्वास कार्यों में कठिनाई होगी, और इस उद्देश्य के लिए उसने केंद्र से 2 हजार करोड़ रुपए की मांग की थी। वायनाड में बाढ़ से उत्पन्न हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दौरे पर जा चुके हैं, और सभी नेताओं ने इसे एक भीषण त्रासदी के रूप में पेश किया है।