नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बिहार में शुक्रवार को छात्रों के प्रदर्शन के पक्ष में बिहार के चर्चित टीचर खान सर सड़क पर उतरे थे। पुलिस ने उग्र छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद उन्हें तितर-बितर कर दिया था। साथ ही पुलिस ने खान सर को हिरासत में लेकर थाने चली गई थी। छात्रों ने थाने के बाहर धरना दिया तो खान सर को छोड़ दिया गया। शनिवार को उनकी एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें उनके मुंह पर नूबलाइजर लगा हुआ दिख रहा है और हाथ में ड्रिप लगी है। वह किसी हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए हैं।
इस बीमार के चलते अस्पताल में भर्ती
बिहार के चर्चित टीचर खान सर की तबियत खराब होने की जानकारी सामने आई है। उन्हें एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टर्स की टीम खान सर का इलाज कर रही है। जानकारी के मुताबिक, खान सर को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद से उनकी तबियत बिगड़ी। शनिवार को तत्काल उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। फिलहाल इसबारे में अभी तक खान सर की तरफ से कोई बयान नहीं आया।
पुलिस ने कहा, नहीं किया गया था अरेस्ट
एक दिन पहले यानी शुक्रवार को खान सर बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने बाद में उन सभी खबरों का खंडन किया था। पुलिस ने बताया था कि खान सर को थाने लाने के बाद छोड़ दिया गया था। पुलिस ने खान सर के इंस्टीट्यूट के एक्स हैंडल पर कार्रवाई करने का फैसला किया है, क्योंकि उनके एक्स हैंडल से खान सर की गिरफ्तारी की बात पोस्ट की गई थी।
अब एक और तस्वीर आई सामने
अब एकबार फिर खान सर की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें वह गंभीर रूप से बीमार दिख रहे हैं।. वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है। उनके मुंह पर मास्क लगाया गया है जो कि नूबलाइजर का लग रहा है। हालांकि उनकी तबीयत खराब होने के बारे में फिलहाल किसी तरह की औपचारिक जानकारी किसी के जरिए नहीं दी गई है। सिर्फ खान सर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई है।