Mathura love couple: मथुरा में घर वालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज करने वाले एक युवक-युवती को भारी कीमत चुकानी पड़ी। लड़के को होटल में बुलाकर पंचायत ने उसे पीटा और 15 लाख रुपये वसूल किए। इसके बाद युवक को लड़की से दूर रहने की धमकी दी गई, यहां तक कि उसकी हत्या की चेतावनी दी गई। परेशान प्रेमी युगल ने एसएसपी दफ्तर में शिकायत दर्ज करवाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मथुरा के पेलखू गांव की युवती मनीषा पांडेय और बरसाना के युवक ध्रुव पांडेय की कहानी एक दुखद प्रेम कथा बन गई है। 8 नवंबर को दोनों ने अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद युवती अपने ससुराल पहुंची, लेकिन वहां की पंचायत ने दोनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। 24 नवंबर की रात 11 बजे, गांव के कुछ लोगों ने एक होटल में पंचायत बुलाकर युवक ध्रुव पांडेय और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को वहां बुलाया। पंचायत के दबाव में आकर लड़के को पीटा और 15 लाख रुपये की रकम वसूल ली।
पैसों के लेन-देन के बाद भी पंचायत ने युवक को गांव छोड़ने की धमकी दी और उसे पत्नी मनीषा से दूर रहने के लिए कहा। यह घटना Mathura राज जयगुरुदेव पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित युवती मनीषा पांडेय ने Mathura एसएसपी दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसके पति ध्रुव पांडेय को पंचायत ने मारपीट कर अपमानित किया और उसे घर छोड़ने का दबाव डाला।
यहां पढ़ें: KGMU Recruitment: केजीएमयू में 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू, 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन
युवती ने आगे आरोप लगाया कि उसके घर वालों ने झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें यह कहा गया कि युवक और युवती भाग गए हैं और फिरौती की मांग कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि दोनों ने 8 नवंबर को हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी की थी और वे साथ रहना चाहते थे। युवती ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसने 164 के बयान में सारी सच्चाई बता दी थी, लेकिन उसके परिवार और ससुराल पक्ष ने उन्हें एक साथ रहने नहीं दिया। एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्र ने इस मामले में संबंधित थाने को मामले की जांच करने और कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।