Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में शराब पीने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने शराब की दुकानों के बंद होने के समय में बदलाव किया है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर आबकारी विभाग ने एक बड़ी घोषणा की है। अब 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें देर रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।
3 दिन 11 बजे तक मिलेगी शराब
क्रिसमस और नए साल के मौके पर आबकारी विभाग ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। 24, 25 और 31 दिसंबर को प्रदेश में सभी शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। जिला आबकारी (Uttar Pradesh) अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने इस फैसले की जानकारी दी। पहले दुकानों का समय रात 10 बजे तक तय था लेकिन अब विशेष अवसरों पर यह एक घंटे बढ़ा दिया गया है। बीयर और देसी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी जिससे ग्राहकों को ज्यादा समय मिलेगा।
यह भी पढ़े: UP DL RC rules: DL और RC के पुराने नियम की हो सकती है वापसी, स्मार्ट कार्ड की जगह मिलेगा PVC कार्ड
क्या है सरकारी आदेश
आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विशेष पर्वों के अवसर पर फुटकर शराब बिक्री का समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी अनुभाग ने निर्देश दिया है कि क्रिसमस के उपलक्ष्य में 24 और 25 दिसंबर तथा नए साल के मौके पर 31 दिसंबर को शराब की सभी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। यह समय सीमा राज्य की सभी शराब दुकानों पर लागू होगी।
यह भी पढ़े: Aligarh News: अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, 7 कर्मचारी हुए बेहोश