Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में एक लड़की अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसके चचेरे भाई ने उससे प्यार का नाटक किया। लड़की का आरोप है कि लड़के ने उससे शादी का वादा किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब लड़की गर्भवती हो गई तो लड़के ने शादी से इनकार कर दिया। ऐसे में लड़की ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
लड़की ने पुलिस को बताया कि वह गोरखपुर के गुलरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसे पढ़ाई के लिए शहर आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में वह पढ़ाई करने के लिए अपनी मौसी के घर रहती थी। लड़की ने बताया, “मौसी का घर कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज इलाके में है। मैंने वहां करीब आठ साल तक पढ़ाई की। इस दौरान मेरा चचेरा भाई मुझसे नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करने लगा।
यह भी पढ़ें : सलमान खान ने इजाद की सिर पर बाल उगाने वाली ‘मेडिसिन’, 20 रुपये की शीशी पाने के
लड़के ने घर से भगाने का बनाया था प्लान
मैंने उसे समझाया कि ये सब ठीक नहीं है। लेकिन वो नहीं माना। वो मेरे नजदीक आता रहा और शादी का वादा करता रहा। एक दिन घर के सभी लोग किसी रिश्तेदार के घर गए थे लेकिन वो बहाना बनाकर नहीं गया। मुझे घर में अकेला पाकर उसने मेरे साथ जबरदस्ती की और मेरे साथ दुष्कर्म किया। फिर मैं पढ़ाई पूरी करके घर आ गई।”