Eye Care: आंखें हमारे शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा हैं और इनकी देखभाल बेहद जरूरी है। आजकल की लाइफस्टाइल और डिजिटल स्क्रीन के बढ़ते इस्तेमाल से हर उम्र के लोग आंखों की समस्याओं से जूझ रहे हैं। किसी को दूर की नजर कमजोर है तो किसी को क्लियर विजन की परेशानी है।ऐसे में कुछ लोग चश्मा पहनते हैं, लेकिन कई लोग इसे पसंद नहीं करते। उनके लिए कॉन्टैक्ट लेंस एक बेहतर विकल्प है। हालांकि, सर्दियों का मौसम आंखों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ठंडी और शुष्क हवाएं आंखों में ड्राईनेस बढ़ा सकती हैं। अगर आप भी सर्दियों में लेंस पहनते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें ताकि आपकी आंखें सुरक्षित रहें।
ये भी पढ़े:Health News:आचार्य बालकृष्ण के असरदार उपाय:आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने के प्राकृतिक तरीके
खुद को रखें हाइड्रेटेड
सर्दियों में पानी कम पीने से शरीर और आंखें ड्राई हो जाती हैं। इसे रोकने के लिए आपको दिनभर पर्याप्त पानी पीना चाहिए। अगर आपकी आंखें हाइड्रेट रहेंगी, तो लेंस पहनने पर कोई दिक्कत नहीं होगी।
आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें
ठंड के शुष्क मौसम में आंखों की नमी बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए किसी अच्छे आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें। इससे जलन और खुजली जैसी समस्याएं नहीं होंगी।
लेंस पहनने का समय कम करें
सर्दियों में लेंस पहनने का समय कम कर दें। लंबे समय तक लेंस पहनने से ड्राईनेस की समस्या बढ़ सकती है। अगर बाहर जा रहे हैं, तो लेंस उतारकर UV प्रोटेक्टिव चश्मा पहनें।
सही मटेरियल के लेंस चुनें
लेंस खरीदते समय उसके मटेरियल पर ध्यान दें। सर्दियों के लिए सिलिकॉन हाइड्रोजेल लेंस सबसे अच्छे हैं। ये आंखों से नमी के वाष्पीकरण को रोकते हैं और ड्राईनेस नहीं होने देते।
स्क्रीन टाइम कम करें
लेंस पहनकर लंबे समय तक मोबाइल या लैपटॉप पर काम करने से आंखों में पानी और ड्राईनेस हो सकती है। 20-20-20 रूल अपनाएं: हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए 20 फुट दूर देखें।सर्दियों में कॉन्टैक्ट लेंस का सही इस्तेमाल आपकी आंखों को सुरक्षित रख सकता है। हाइड्रेशन, सही लेंस मटेरियल, और हेल्दी डाइट का ध्यान रखकर आप सर्दियों के शुष्क मौसम में भी अपनी आंखों को सेहतमंद बनाए रख सकते हैं।