लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। बजट पर चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। प्रदेश को नंबर एक राज्य बनाए जाने के मिशन से सदन को अवगत कराया। युवाओं को रोजगार, किसानों को पानी और आमदनी के साथ ही कारोबारियों को लेकर भी जानकारी दी। साथ ही प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग पर चुटकी भी ली। सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस की एक नेत्री संसद भवन में फिलीस्तीन का बैग डालकर घूम रही थीं, जिसे सबने देखा। वहीं हम यूपी के युवाओं को इजरायल भेज कर उनके भविष्य के उज्जव रहे हैं।
इजरायल भेजे गए 5600 से अधिक युवा
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर मुद्दे पर जवाब दिया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी और हम यूपी के नौजवानों को इज़राइल भेज रहे हैं। यूपी के अबतक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए है। निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है। सीएम ने कहा कि इजराइल के राजदूत आये थे। उन्होंने बोला कि यूपी के नौजवानों की स्किल बहुत अच्छी है। हम और लोगों को इजराइल ले जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि इजरायल से युवा अपने घरों पर पैसा भेज रहे हैं, जो भारत के निर्माण में अहम रोल अदा कर रहा है।
ताकि युवाओं को नौकरी मिल सके
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, विपक्ष का मतलब सिर्फ बुराई करना नहीं। अच्छे को अच्छा भी कहिए। अच्छा कहेंगे, अच्छा करेंगे तो आगे अच्छा मिलेगा। प्रदेश में किसी भी नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं है। कहा कि युवा पढ़ाई करे के बाद खुद को असहाय न महसूस करे। खुद को आत्मनिर्भर समझे। सरकार इसके लिए बराबर कदम उठा रही है। आज वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के माध्यम से रोजगार सृजन किया जा रहा है। आज 120 चीनी मिलें प्रदेश में चल रही हैं। इनमें से 100 मिलें 8-10 दिन में भुगतान कर रही हैं। सबसे ज्यादा चीनी मिले यूपी में हैं। सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला प्रदेश यूपी है। आज हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश में अधिक से अधिक इन्वेस्ट आए। ताकि युवाओं को नौकरी मिल सके।
फर्जी डिग्री वाला बनाया गया अध्यक्ष
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक समय वो था जब फर्जी डिग्री वाला उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बन गया था। आज भर्ती प्रक्रिया में कोई खामी नहीं। आज पारदर्शिता पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता। सीएम योगी ने कहा, 69 हजार शिक्षक भर्ती पर कहा कि सामान्य के लिए 34 हजार पदों में भर्ती होना था। सिर्फ 20 हजार पदों पर भर्ती हुई। आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाकर राजनीति की जा रही है। पहले की सरकारों में भर्जी डिग्री के आधार पर भर्ती कर दी जाती थी। आज यह नहीं हो रहा है। सीएम योगी ने कहा, पुलिस विभाग में 1.70 लाख पदों पर भर्ती की जा चुकी है। प्रदेश के सभी जिलों के युवा उसमें चयनित हुए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों में भर्ती की गई है। सभी भर्तियां बिना किसी भेदभाव के की गई हैं।
17865.72 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश
बता दें, विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17865.72 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। मूल बजट 2.42 फीसदी, 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव लाए गए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद रहे। पंचायती राज मंत्री ओम फ्रकाश राजभर ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कितने पंचायत सहायकों की भर्ती की गई है। उनको कितना मानदेय दिया जा रहा है। आगे उनको लेकर क्या योजनाएं हैं?। सीएम योगी के अलावा सरकार के दूसरे मंत्रियों ने भी विपक्ष के प्रश्नों का जवाब दिया। विधानसभा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला।
प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े किए
बता दें कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में फिलिस्तीन लिखा एक बैग लेकर पहुंचीं थीं. उनके इस बैग को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। एक और बीतेपी नेताओं ने प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े किए हैं, तो दूसरी और कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने उनका बचाव किया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की मानसिकता विदेशी सोच, विदेशी मुखौटे को दर्शाती है। केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा, प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का बैग लेकर आई हैं, उन्हें भारत का बैग लेकर आना चाहिए। वहीं मंगलवार को प्रियंका गांधी सदन में बांग्लादेश का बैग लेकर आई, जिस पर भी सियासत तेज हो गई है। प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश को लेकर सरकार को घेरा है।