Chhattisgarh News : सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदकालो में एक युवक ने मुर्गी का जिंदा चूजा निगल लिया। चूजा उसकी सांस नली और खाने की नली में फंस गया, जिसके कारण दम घुटने से युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान चूजा गले के पास से बाहर निकला। युवक निसंतान था।
संतान की इच्छा में जादू-टोना के प्रभाव में आकर युवक द्वारा चूजा निगलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदकालो के निवासी 35 वर्षीय आनंद यादव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवारवालों को नहीं पता थी मौत की वजह
मृत व्यक्ति के परिवारवाले पहले पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि युवक नहाकर आया था और अचानक चक्कर आने के कारण गिर पड़ा था। शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे। परिवारवालों द्वारा दी जा रही मौत की जानकारी संदेहास्पद थी, इसलिए पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया।
पोस्टमार्टम के दौरान पहले कुछ स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन जब गले के पास चीरा लगाया गया, तो वहां से मुर्गे का जिंदा चूजा निकला। यह देखकर चिकित्सक भी हैरान रह गए। चूजा निगलने के कारण युवक की मौत दम घुटने से हुई थी।
केस देखकर डॉक्टर भी हैरान
पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. संतू बाघ का कहना है कि उन्होंने अब तक 15 हजार शवों का पोस्टमार्टम किया है, लेकिन यह पहला ऐसा मामला था। डॉ. बाघ के अनुसार, चूजे की लंबाई लगभग 20 सेंटीमीटर थी। चूजे का एक हिस्सा युवक की श्वास नली और दूसरा हिस्सा खाने की नली में फंसा था।
आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने के कारण उसकी मौत हुई। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। युवक ने जिंदा चूजा क्यों निगला, इसका स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है। गांववाले मानते हैं कि युवक को संतान नहीं थी और वह पिता बनना चाहता था। इसके लिए वह बैगा और देवारों जैसे गांव के पारंपरिक विश्वासों से जुड़ी व्यक्तियों के संपर्क में था।
यह भी पढ़ें : यूपी में सरकारी अस्पताल में विधायक की नहीं रही कोई इज्जत!
यह संभावना जताई जा रही है कि जादू-टोने के प्रभाव में उसने चूजा निगला, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घरवालों ने इस घटना को छिपाने की कोशिश की। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और गांव जाकर घरवालों से पूछताछ करने पर कारण स्पष्ट हो जाएगा।