Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब नीति मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। केजरीवाल फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। इस मामले में सीबीआई और ईडी ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को उन्हे तिहाड़ जेल भेजा दिया गया था ।
26 जून को सीबीआई ने जेल से ही उन्हें हिरासत में लिया। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 13 सितंबर को सीबीआई केस में और 12 जुलाई को ईडी केस में जमानत दी।
यह भी पढ़े : Kapil Sharma Trolled: कपिल शर्मा ने दिया ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, किया ये रिएक्ट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
गौरतलब है कि 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उन्हें (Arvind Kejriwal) 21 दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी। जेल में 51 दिन बिताने के बाद उन्हें जमानत मिली। हालांकि, 2 जून को उन्होंने तिहाड़ जेल में फिर से सरेंडर किया और कुल 156 दिन जेल में बिताए।