एसपी ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए कहा, “इतना भारी शव वाहन में फंसा रहा और 30 किलोमीटर तक कोई इस बारे में नहीं जान पाया, यह कैसे संभव हो सकता है? शायद डर की वजह से गाड़ी नहीं रोकी गई।” एसपी ने बताया कि वाहन चालक मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटनास्थल और 30 किलोमीटर के मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें : 11 की मौत, 80 घायल, जांच में जुटी पुलिस
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने इस मामले में नायब तहसीलदार की लापरवाही को गंभीरता से लिया और उन्हें निलंबित करने की सिफारिश की है। इस बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपनी सलाह दी है।