News1India Conclave : आगरा में News1 India के भव्य कॉन्क्लेव “महाकुंभ मंथन” का शुभारंभ हो चुका है। इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री, धार्मिक संत और कई प्रमुख नेता शामिल हुए हैं। यह मंच समाज, राजनीति और धर्म से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श का केंद्र बना हुआ है।
इस मौके पर रितु महेश्वरी भी शामिल हुई, ऐसे में उन्होंने कहा कि मैं भले ही एक बिजनेस फैमली से हूं लेकिन मेरे भीतर था की मैं समाज के लिए कुछ करुं और ईश्वर ने मुझे यह मौका दिया जहां मैं हर योजना को उन तक पहुंचा रही हूं. एक सकारात्मक परिवर्तन को लाने का प्रयास में अपने सर्विस के माध्याम से कर रही हूं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि नोएडा को सवारना सरकार की पॉलिसी भी रही हैं सिर्फ मेरा काम नहीं बल्कि पीएम मोदी साथ ही पॉलिटिकल सोच का भी रहा हैं जिसकी वजह से नोएडा में इतना सवारा जा सका छोटा समय नहीं बल्कि मैं 4 साल रही हूं हर एक वर्ग एक रिलिजियन हर एक जमीनी स्तर तक लोगो को योजनाओ को पहुंचाऩे मेरा काम हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैने वहीं किया नोएड में इनवेश्टमेट के साथ काम शुरु हुआ और उसको सवारना भी अहम था क्योकिं उत्तर प्रदेश का वो द्वार हैं जहां से तय होनी थी उत्तर प्रदेश की भूमिका ट्विन टावर डेवुलेशन बहुत चुनौतीपूर्ण काम था उसमें उन टावर को डिमोलिश करना जहा हाजारों की तादात में सोसाइटी थी फैमली थी सब कुछ देख कर इसे हैडिल करना था हालिक सब कुछ अच्छे से पूरा हुआ रही रही बात आगरा की मेट्रो कंट्रेक्शन की जिससे लोगो के घरो में दरार आई उसको भी स्टडी किया जा राह है देख ज रहा हैं