New Delhi: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के हर घर में 24 घंटे शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा और इस पहल की शुरुआत आज से हो गई है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि 2015 में जब उनकी सरकार ने कार्यभार संभाला था तब 50-60% दिल्ली में पानी की आपूर्ति टैंकरों के जरिए होती थी। लेकिन दस साल बाद उन्होंने गर्व से बताया कि अब 97% से अधिक दिल्ली में पाइपलाइनों के माध्यम से पानी पहुंच रहा है।
हर घर 24 घंटे पहुंचेगा साफ पानी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पूरी दिल्ली में अभी 24 घंटे नल से साफ पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है लेकिन इसकी शुरुआत आज राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैट्स से हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है उसी तरह उनका लक्ष्य है कि हर नल में 24 घंटे साफ पानी पहुंचे चाहे वह तीसरी मंजिल हो या चौथी।
केजरीवाल ने याद दिलाया कि 2020 के चुनावों में उन्होंने 2025 तक दिल्ली के हर घर तक साफ पानी पहुंचाने का वादा किया था। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हुई है लेकिन अब इसे लागू करने की शुरुआत हो चुकी है और उन्हें व्यक्तिगत रूप से खुशी है कि यह पहल तेजी से पूरे शहर में फैलेगी।
यह भी पढ़े: New Delhi: अवैध घुसपैठियों को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 5 बांग्लादेशियों समेत 11 गिरफ्तार