लखनऊ आनलाइन डेस्क। Shadi Ka Card Viral 2024 जाने वाला है और 2025 आने वाला है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर नए-नए तरीके के जोग लिख रहे हैं। साथ ही वाहन चलाने में सावधानी बरतने के अलावा गुटखा, बीड़ी और सिगरेट से दूरी बनाए जाने की अपील भी कर रहे हैं। एक ऐसा वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग गदगद हैं और कमेंट भी लिख रहे हैं। वायरल कार्ड में लिखा है, ‘कैंसर कुमार’ से ‘बीड़ी कुमारी’ उर्फ सिगरेट देवी की शादी है। कार्ड में नाते-रिश्तेदारों के नाम भी लिखे हैं, जिन्हें पढ़कर लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
जागरूकता फैलाने का प्रभावशाली प्रयास
नए साल को लेकर देशभर में हर्ष का माहौल है। बाजारों में भी रौनक है। रेलवे और एयरपोर्ट में भी टिकटों की बिक्री बढ़ गई है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी नववर्ष को लेकर धमाल मचा हुआ है। एक ऐसा ही वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड में लिखा है कि बीड़ी कुमारी और कैंसर कुमार की शादी तय हो गई है। कार्ड में अजब-गजब के नाते-रिश्तेदरों के नाम भी लिखे हैं। लोग लिख रहे हैं, बीड़ी कुमारी और कैंसर कुमार जैसे नाम हास्य के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का एक प्रभावशाली प्रयास है।
‘खतरनाक विवाह-मासूम बाराती’
वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड में बड़े ही अनूठे तरीके से यह समझाने की कोशिश की गई है कि नशा न केवल व्यक्ति, बल्कि उसकी पूरी फैमिली और समाज को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। वेडिंग कार्ड में सबसे ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, ‘खतरनाक विवाह-मासूम बाराती’। कार्ड पढ़कर जहां कुछ लोग हैरान हैं, वहीं कुछ यूजर्स अपनी हंसी पर चाहकर भी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, भइया हम ना आ पाएंगे ई शादी में, पहले बता रहे हैं। दूसरे यूजर का कहना है, मैं तो रिश्तेदारों के नाम पढ़कर हंसी नहीं रोक पाया। एक अन्य यूजर ने लिखा, मैटर लिखवाने वाले को 21 तोपों की सलामी।
वाकई अति भयंकर विवाह
@vimal_official_0001 नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर हुआ शादी का सबसे खतरनाक वेडिंग कार्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। पोस्ट को अब तक 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लगभग 14 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। कार्ड पर एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा विमल भाई का जलवा। आप की मुहिम रंग लाए। लोग सच में गुटका, तंबाकू और सिगरेट से दूरी बना लें। जिससे कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हमारे देश से पलायन कर जाए। एक और यूजर ने कमेंट किया, क्रिएटिविटी की दाद देनी होगी। वाकई अति भयंकर विवाह है।