Retro Teaser: साउथ के सुपरस्टार सूर्या और खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा हेगड़े स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्या 44 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इसके टाइटल ‘रेट्रो’ की ऐलान करते हुए टीजर शेयर किया, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
पूजा हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर दी खास झलक
पूजा हेगड़े, जो सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं, उन्होंने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, इस किरदार में मेरे दिल का एक टुकड़ा है। ‘रेट्रो’ एक भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भरी प्रेम कहानी है। ‘सूर्या 44’ का टाइटल टीजर ‘रेट्रो’ अब रिलीज हो चुका है।
टीजर में सूर्या और पूजा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। इसमें दोनों को एक तालाब के किनारे बैठे दिखाया गया है, जहां पूजा, जो एक गांव की लड़की का किरदार निभा रही हैं, सूर्या की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। सूर्या टीजर में कहते हैं,
मैं अपने गुस्से पर काबू रखूंगा, इस पल से सबको पीछे छोड़ दूंगा। मैं मुस्कुराने और खुश रहने की कोशिश करूंगा। मेरे जीवन का उद्देश्य सिर्फ शुद्ध प्रेम है।
वर्कफ्रंट पर पूजा और सूर्या के प्रोजेक्ट्स
पूजा हेगड़े इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। उन्होंने हाल ही में थलपति विजय के साथ अपनी अगली फिल्म ‘थलपति 69’ की शूटिंग शुरू की है। यह उनकी और विजय की पहली ऑनस्क्रीन जोड़ी होगी। फिल्म का निर्देशन एच. विनोथ कर रहे हैं और इसे केवीएन प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। इसके अलावा, पूजा के पास ‘है जवानी तो इश्क होना है’ जैसे रोमांचक प्रोजेक्ट भी हैं।
वहीं, सूर्या पिछली बार फिल्म ‘कंगुवा’ में नजर आए थे, जिसमें बॉबी देओल ने विलेन का दमदार किरदार निभाया था। अब उनकी आगामी फिल्म ‘रेट्रो’ से फैंस को एक और इमोशनल और रोमांटिक कहानी की उम्मीद है। ‘रेट्रो’ का टीजर पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है। अब फिल्म का इंतजार और भी मुश्किल हो गया है!