Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए बीजेपी जानबूझकर वोटों में हेरफेर कर रही है। उनके अनुसार, बीजेपी चुनाव में संभावित हार से डरी हुई है और इसी वजह से इस तरह के अनैतिक प्रयास कर रही है।
दिल्ली के लिए बीजेपी के पास कोई ठोस योजना नहीं
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पहले ही दिल्ली में हार स्वीकार कर ली है। उनके पास न तो मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा है, न कोई योग्य उम्मीदवार, और न ही राजधानी के लिए कोई स्पष्ट दृष्टि। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हर हाल में चुनाव जीतने के लिए अनुचित साधनों का सहारा ले रही है।
‘ऑपरेशन लोटस’ का खुलासा
केजरीवाल का दावा है कि बीजेपी ने शाहदरा क्षेत्र में पहले 11,000 वोट कटवाने की कोशिश की थी और अब नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसा ही कर रही है। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से बीजेपी ने ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू किया है, जिसके तहत 5,000 वोट हटाने और 7,000 नए वोट जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रयास चुनाव की निष्पक्षता को खतरे में डाल सकता है, क्योंकि बीजेपी कुल 12% वोटों में बदलाव कर रही है।
‘समाजसेवियों’ पर सवाल उठाए
केजरीवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक 900 वोटों को हटाने के लिए आवेदन किए गए थे, लेकिन 15 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच यह संख्या बढ़कर 5,000 हो गई। उन्होंने कहा कि 10 लोगों ने बड़े पैमाने पर वोट डिलीशन के लिए आवेदन किए हैं। जब इन मामलों की जांच की गई, तो पता चला कि 400 से अधिक लोग अब भी अपने पते पर रह रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अब सभी पार्टियों की उपस्थिति में वोटों का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा से लोगों को लाकर 10,000 नए वोटर जोड़े जा रहे हैं। उनका सवाल है कि अचानक नई दिल्ली में 10% नए वोटर कहां से आए।