Electricity Savings Tips: बिजली का बिल बढ़ना अब हर घर की आम समस्या बन गई है। लोग हर महीने अपने बढ़े हुए बिजली बिल के ही बारे में सोचते रहते है। कई बार बिजली विभाग की तरफ से गलत बिल भी दे दिया जाता है, लेकिन ज्यादातर ये लोगों की लापरवाही की वजह से ही होती है। लेकिन अब आपको फिक्र करने की जरुरत नहीं है कुछ छोटी-छोटी आदतें और थोड़े से बदलाव करके आप अपने घर की बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।
एलईडी बल्ब लगवाएं
अभी भी बहुत से लोगों के घरों में पुराने बल्ब लगे हुए हैं, जो ज्यादा बिजली खाते हैं। इसकी जगह आप एलईडी बल्ब लगा सकते हैं। ये 75% तक कम बिजली खपत करते हैं और लंबे समय तक चलते भी हैं।
स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल करें
स्मार्ट प्लग्स और टाइमर से आप उपकरणों को सही समय पर चालू और बंद कर सकते हैं, जिससे बिजली की बचत होती है।
ये भी पढ़ें:Last Rites of Indian Prime Ministers : कौन थे भारत देश के तीन प्रधान…
हिसाब से चीजों का इस्तेमाल
अक्सर देखा जाता है कि दिन की रोशनी में लाइट की जरूरत न होने पर भी लोग लाइट जला कर रखते हैं। जब किसी उपकरण का इस्तेमाल न हो, तो उसे बंद कर देना चाहिए। इससे फालतू बिजली की खपत नहीं होगी और आपका बिल भी कम आएगा।
कम बिजली खपत वाले उपकरण
जब भी नया उपकरण लें, तो 5-स्टार रेटिंग वाले उपकरण खरीदें। ये कम बिजली खर्च करते हैं और लंबे समय में आपके पैसे बचाते हैं।
सोलर पैनल लगवाएं
अगर आपके पास जगह हो तो अपने रूफटॉप पर सोलर पैनल्स लगवाएं। इससे आप अपना बिजली खर्च 50% तक कम कर सकते हैं।
फ्रिज और एसी का सही उपयोग
फ्रिज का दरवाजा बार-बार न खोलें और एसी का तापमान 24-26 डिग्री पर सेट रखें। इससे बिजली बचती है।
गीजर का इस्तेमाल कम करें
गीजर को केवल जरूरत के वक्त ही चलाएं और थर्मोस्टेट का सही सेटिंग रखें। इससे बिजली की खपत कम होगी।
चार्जर और डिवाइस को अनप्लग करें
चार्जिंग के बाद चार्जर और डिवाइस को प्लग से निकालना न भूलें, क्योंकि ये फालतू बिजली खपत करते हैं।
सूरज की रोशनी का फायदा उठाएं
दिन के समय जितना हो सके सूरज की रोशनी का इस्तेमाल करें और खिड़कियां खोलें ताकि हवा का आना-जाना बना रहे। इससे पंखे और लाइट्स की जरूरत कम होगी।