Entertaimnent news: वामिका गब्बी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं, खासकर जब से जब लोग उनको बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से मिला रहे है। वामिका की आंखों की खूबसूरती को ऐश्वर्या की आंखों से मिलाकर देखा जा रहा है, और फैंस का मानना है कि वामिका काफी हद तक ऐश्वर्या जैसी दिखती हैं।
बेबी जॉन की वामिक गब्बी
वामिका गब्बी एक शानदार एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में काम किया है। उन्हें फिल्म Sixteen से पहचान मिली थी और इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जैसे 83 और फुरसत। हाल ही में, वे फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ नजर आईं।और ऐश्वर्या राय से मिलने की खबर ने उन्हें हर तरफ चर्चा में ल दिया है।
ये भी पढ़ें:2024 में विमान हादसों की बढ़ती संख्या ने, हवाई यात्रा पर खड़े किए कई सवाल
लोगों के कमेंट
प्राइम वीडियो ने ऐश्वर्या और वामिका की एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, हां, हमने भी देखा, साथ ही हार्ट आईज़ वाली इमोजी भी डाली। इस पोस्ट ने चर्चा को और तेज़ कर दिया। एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा, एक ऐश्वर्या राय काफी नहीं थी, भगवान ने मॉडर्न डे ट्विन वामिका को बना दिया।वहीं, कुछ यूजर्स ने वामिका और ऐश्वर्या की आंखों की तुलना की और कहा कि वामिका की आंखें ऐश्वर्या जैसी हैं।
वामिक की तुलना हॉलीवुड से भी
कुछ यूजर्स ने वामिका गब्बी की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐना डे अरमास से भी की। एक यूजर ने कहा, वामिका गब्बी का फेस ऐश्वर्या राय और Ana de Armas से काफी मिलता है।
वामिका का फिल्मी करियर
वामिका गब्बी ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें जब वी मेट, लव आज कल, मौसम, और बिट्टू बॉस शामिल हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म Sixteen से मिली थी। इसके बाद, वामिका ने तू मेरा 22, मैं तेरा 22, इश्क ब्रांडी, इश्क हाजिर है, नाइन, 83, फुरसत, और खुफिया जैसी फिल्में की हैं। इन दिनों वह फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ नजर आ रही हैं।वामिका गब्बी का लुक और अभिनय इन दिनों दोनों ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी ऐश्वर्या राय से तुलना ने उनकी पॉपुलैरिटी को और बढ़ा दिया है, और अब सभी की नजरें उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स पर टिकी हुई हैं