Happy New Year 2025 : नए साल का उत्सव देश के कई प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स पर धूमधाम से मनाया गया। हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच भारी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने पहुंचे, वहीं मथुरा-वृंदावन, अयोध्या, काशी और खाटू श्याम दरबार में श्रद्धालुओं का विशाल हुजूम उमड़ा। इन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। नए साल से पहले मुंबई में सुरक्षा के मद्देनजर 14,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।
बांके बिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त वन-वे प्रवेश और निकासी व्यवस्था लागू की गई है। काशी और अयोध्या में भी पुलिस बल की तगड़ी तैनाती की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सहूलियत का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। उत्तराखंड में पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी होटल और रेस्त्रां रातभर खुले रहेंगे।
पीएम मोदी ने 2025 के आगमन पर दी शुभकामनाएं
Happy 2025!
May this year bring everyone new opportunities, success and endless joy. May everybody be blessed with wonderful health and prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
उत्तराखंड में 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-रेस्त्रां
नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। नैनीताल, भवाली, भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, रानीखेत, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार और चकराता जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटल और रिसोर्ट लगभग पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने होटल, रेस्त्रां और अन्य सार्वजनिक स्थानों को 24 घंटे खोले रखने का निर्देश जारी किया है। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि जिले में नए साल के मौके पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। छह सीओ और इंस्पेक्टर, 55 एसआई और एएसआई, 244 हेड कॉन्स्टेबल, 40 होमगार्ड और पीआरडी के जवानों समेत कुल 345 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएसी और पीआरडी के जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
खाटू श्याम मंदिर में वीआईपी एंट्री पर रोक
नए साल की शुरुआत खाटू श्याम के आशीर्वाद से करने के लिए राजस्थान के सीकर जिले स्थित बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। मंदिर में विशेष सजावट की गई है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी और कई अन्य धार्मिक झांकियां रखी गई हैं। रंग-बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया है और बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार कोलकाता और दिल्ली से आए सतरंगी फूलों से किया गया है।
यह भी पढ़ें : ‘पक्की खबर’ 2025 में ये 5 प्लेयर क्रिकेट को कह देंगे अलविदा, अब सिडनी में कुछ ऐसे होगी टीम…
मुंबई में कड़ी सुरक्षा, 14,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत 14,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, जुहू, गिरगांव चौपाटी, बांद्रा बैंडस्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों पर लोग न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचे। पुलिस ने इन स्थानों पर सुरक्षा की निगरानी रखने के लिए सादे कपड़ों में अधिकारियों को भी तैनात किया है। साथ ही, कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। 12,000 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल, 2,184 अधिकारी, 53 सहायक आयुक्त, 29 उपायुक्त और आठ अतिरिक्त आयुक्त रैंक के अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके अलावा, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ), त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), बम निरोधक दस्ते और दंगा नियंत्रण पुलिस को भी तैनात किया गया है।