Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने बुधवार (Lucknow News) को जानकारी दी कि इस मामले में महिला, उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार राखी राठौर ने अपने पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या के बाद पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई थी।
राखी ने दावा किया था कि 30 दिसंबर की रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके पति की हत्या कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि राखी के धर्मेंद्र राठौर नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। जब शत्रुघ्न को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो राखी और धर्मेंद्र ने उसकी हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
पत्नी ने की पति की हत्या
पुलिस ने लखनऊ में हुई हत्या के मामले में खुलासा किया कि शत्रुघ्न की हत्या की साजिश धर्मेंद्र उसके भाई अंकित राठौर और उनके साथी रंजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटे ने मिलकर रची थी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों और राखी के बच्चों ने इस अपराध में राखी और धर्मेंद्र की संलिप्तता के बारे में जानकारी दी। 30 दिसंबर की रात आरोपी शत्रुघ्न के घर में घुसे और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़े: फिर मिले मुलायम-कांशीराम, करीब 3 दशकों बाद हुआ चमत्कार… सपा की नई रणनीति से होगा कमाल?
पुलिस ने राखी धर्मेंद्र और अंकित को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले नए साल के मौके पर लखनऊ में एक और दिल दहला देने वाली घटना घटी थी। होटल शरणजीत में अरशद नामक व्यक्ति ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
एक लड़के ने की मां और 4 बहनों की हत्या
पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार (Lucknow News) कर उससे गहन पूछताछ की है। प्रारंभिक जांच के दौरान अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या करने की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस भयावह अपराध में उसके पिता ने भी उसकी सहायता की थी। अरशद ने खुलासा किया कि मोहल्ले के लोगों द्वारा उनके परिवार को लगातार परेशान किए जाने के कारण उसने यह कदम उठाया। उसे डर था कि यदि उसे कुछ हो गया तो उसकी मां और बहनों का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा। इसी चिंता ने उसे इस भयावह निर्णय पर मजबूर कर दिया।