CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सत्र 2025-26 के पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एंट्रेंस टेस्ट 13 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा, और आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2025 रखी गई है। इच्छुक छात्र एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in या exams.nta.ac.in/CUET-PG के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार, लखनऊ के तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों—डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय और ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में भी सीयूईटी पीजी के जरिए दाखिला मिलेगा। इसके अलावा, देशभर के 312 शहरों में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है, और 27 केंद्र विदेशों में होंगे।