नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। Rohit Sharma gave a big statement regarding his retirement from cricket भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहली पारी में 185 रन बनाए। जवाब में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 181 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की युवा बिग्रेड को चार रनो की बढ़त मिली। दूसरी पार्टी में भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेले। जिसको लेकर उनकी तरफ से बड़ा बयान आया है। हिटमैन ने कहा कि मैं यहां घूमने नहीं बल्कि खेलने के लिए आया हूं। फिलहाल बल्ले से रन नहीं निकल रहे। ऐसे में मैंने प्लेइंग इलेवन से खुद को दूर रहा। फिलहाल अभी मैं संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं।
खराब फार्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
दरअसल, रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 टेस्ट में केवल 31 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए रोहित शर्मा पर दबाव बढ़ रहा था कि टीम में किसी और के लिए जगह खाली करें। सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 से हटने का बोल्ड फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। तब खबरें उठी कि रोहित टेस्ट से जल्द संन्यास की घोषणा करेंगे। पर रोहित शर्मा ने इन सारी खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह सन्याष नहीं लेने जा रहे हैं। वह जल्द से जल्द पूरे दम के साथ वापसी करेंगे।
रोहित शर्मा ने कहा मैं कहीं नहीं जा रहा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रसारणकर्ता चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने इस टेस्ट से अपना नाम वापस लिया, लेकिन मैं कही नहीं जा रहा हूं। यह संन्यास या प्रारूप से दूर जाने वाली बात नहीं। कोई आदमी माइक, पेन या लेपटॉप लेकर क्या लिखता है या कहता है, यह मायने नहीं रखता। वो हमारे बारे में फैसला नहीं कर सकते।
मैंने खुद हटने का लिया फैसला
रोहित शमा ने कहा, मैंने सिडनी आने के बाद प्लेइंग 11 से हटने का फैसला किया। हां, रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं कि दो या छह महीने बाद आप रन नहीं बना पाओगे। मैं इतना जानने वाला परिपक्व हूं कि क्या कर रहा हूं। रोहित शर्मा का इंटरव्यू देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने रोहित शर्मा को सेल्फलेस कप्तान कहते हुए सैल्यूट किया है।
सिर्फ 31 रन बनाए
रोहित शर्मा के लिए ऐसा नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही खराब जा रही हो, इससे पहले जब टीम इंडिया अपने घर पर न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी, तब भी उनके बल्ले से रन नहीं बना रहे थे। बात अगर मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की करें तो उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 91 रन बनाए
रोहित शर्मा इससे पहले जब न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी, तब उन्होंने ने छह पारियों में निराशाजनक तरीके से 91 रन और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मात्र 42 रन बनाए थे। कुल मिलाकर, उन्होंने 15 पारियों में सिर्फ 164 रन बनाए हैं, औसत 11 से भी कम है। रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज के सामने ये कतई शोभा नहीं देता।
रोहित शर्मा के सामने कड़ी चुनौती
रोहित शर्मा के सामने मुश्किल ये है कि उन्हें अपने रन तो बनाने ही हैं, साथ ही टीम में भी एक नए जोश और उत्साह का संचार करना है, ताकि हार के बाद भारतीय टीम उसी उमंग के साथ मैदान में उतरे। अब तो ना केवल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दांव पर लगा हुआ है, जिसकी रेस से टीम इंडिया बाहर हो सकती है, बल्कि सवाल बॉर्ड गावस्कर ट्रॉफी का भी है। जिस पर टीम इंडिया का पिछली चार बार से कब्जा रहा है।