लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का बहुचर्चित ज्योति मौर्य प्रकरण अभी लोग भूले नहीं थे कि कुछ ऐसा ही एक और मामला बहराइच में सामने आया है। शादी के पत्नी ने पढ़ाई की इच्छा जताई। पति ने भी रजामंदी दे दी। पति खेत पर हल चलाता। मजदूरी कर पैसा कमाता और पत्नी की पढ़ाई में खर्च कर देता। पत्नी ने मेडिकल लाइन में जाने की बात कही। पति ने पत्नी को लखनऊ में रखकर जेएनएम का कोर्स करवा कर नर्स बनाया। तभी पत्नी की मुलाकात एक युवक से हुई। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया। नर्स की जॉब मिलते ही पत्नी ने पति को सॉरी बोलकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने लगी। पति ने पत्नी के खिलाफ न्यायालय के दरवाजा खटखटकाया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले पंकज कुमार खेती-किसानी के साथ मजदूरी करते हैं। पंकज ने बताया कि साल 2018 में उनका विवाह थाना क्षेत्र की ही निवासी एक युवती के साथ हुआ था। विवाह के बाद उनकी पत्नी ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई। जिस पर हमने रजामंदी दे दी। घर की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं थे। खेत पर हल चलाने के साथ ही मजदूरी में जो पैसा मिलता उसे पत्नी की पढ़ाई में खर्च कर दिया करते थे। घर पर एक वक्त का भोजन पकता लेकिन पत्नी की पढ़ाई में कोई खलल नहीं पड़ने दी। पत्नी मेडिकल के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहती थी। इसी के चलते हमने उसे जीएनएम का कोर्स करने को कहा।
पत्नी को करवाया जीएनएम कोर्स
पंकज ने बताया कि वर्ष 2019 में जीएनएम कोर्स के लिए पत्नी का दाखिला लखनऊ के डॉ. भीमराव आंबेडकर नर्सिंग फार्मेसी कॉलेज में करवा दिया। इस दौरान साल 2021 में दोनों से एक बेटी भी हुई। लेकिन, पत्नी ने उसकी भी फिकर नहीं की। पढ़ाई के दौरान वह साथ में पढ़ रहे एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में मस्त हो गई। बताया कि मैं खेती करके पत्नी की फीस भरता रहा। लगभग छह लाख रुपये खर्च करके कोर्स पूरा करवाया। कोर्स पूरा होने बाद पत्नी ने घर आने से इंकार कर दिया। पंकज ने बताया कि पत्नी प्रेमी के साथ रह रही है। वापस लाने के लिए मैं भटक रहा हूं। पंकज की पीड़ा और झलकी जब उन्होंने कहा कि मामला पारिवारिक न्यायालय तक पहुंच गया है।
पत्नी को पढ़ाकर की गलती
पंकज ने कहा कि ऐसा लगता है कि पत्नी को पढ़ाकर मैंने बड़ी गलती कर दी। पंकज ने बताया कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही है। दोनों हमीमून टूर पर भी गए थे। मैंने पत्नी को बहुत समझाया। बेटी का वास्ता दिया पर उसका दिल नहीं पिघला। अब तो वह मुझे पहचाने से भी इंकार कर रही है। उसे मेरे कपड़ों से बू आती है। पंकज ने कहा कि अब मैं न्यायलय के जरिए बेवफा पत्नी को सजा दिलावकर रहूंगा। पत्नी ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। पंकज ने बताया कि वह पुलिस के पास भी गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पत्नी ठाठ के साथ अपने बॉयफ्रेंड के साथ रंगरेलिया मना रही है।