UP News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कमरे को गर्म रखने के लिए तसले में रखी गई आग में 11 माह की बच्ची झुलस गई और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब बच्ची की मां दूध लेने के लिए गई थी, तब आग ने रजाई में भीषण आग पकड़ ली, और बच्ची रजाई में लिपटी हुई जिंदा जल गई। इस घटना के बाद मां की हालत गंभीर हो गई और वह बेसुध हो गई।
यह घटना कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के रंपुरा गांव में हुई। सुरजीत पाल नामक व्यक्ति अपनी आलू की फसल की निगरानी के लिए खेत गए थे, जबकि उनकी पत्नी रागिनी और 11 माह की बेटी निकिता उर्फ लाडो बेड पर सो रहे थे। सर्दी से बचाव के लिए बेड के पास एक तसले में आग जलाकर रखी गई थी। घटना के दौरान, रागिनी दूध लेने के लिए रसोई में गई, और इसी बीच तसले में जलती हुई आग बेड तक पहुंच गई और रजाई में आग पकड़ ली।
यह भी पढ़ें : ‘दिल्ली में बंट रही सोने की चेन’, अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
रजाई में लिपटी हुई बच्ची निकिता जल गई। जब रागिनी वापस आई, तो कमरे में धुंआ देखकर उसने अंदर जाकर देखा और अपनी बेटी को जलकर मरा हुआ पाया। यह देखकर वह बेसुध होकर गिर पड़ी। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सीओ ओंकारनाथ शर्मा ने बताया कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।