Shahjahanpur news: शाहजहांपुर। शहर के वन स्टॉप सेंटर में रह रही छह नाबालिग लड़कियां बुधवार देर शाम खिड़की की सरिया टेढ़ी करके वहां से भाग निकलीं। उन्होंने खिड़की के सहारे पर्दे और दुपट्टों को जोड़कर रस्सी बनाई और दूसरी मंजिल से कूद गईं। इसके बाद सभी लड़कियां वहां से बरेली मोड़ पहुंचीं और जलालाबाद जाने वाली अलग अलग बसों में बैठ गईं।
यह वन स्टॉप सेंटर चौक क्षेत्र के नवादा इंदेपुर में बना है। यहां परिवार से बिछड़ी लड़कियों को अस्थायी रूप से रखा जाता है। घटना का पता तब चला जब रात में सेंटर के कर्मचारी भवन के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे और खिड़की की हालत देखी।
पुलिस को 12 किलोमीटर दूर मिली
जैसे ही मामला सामने आया, पुलिस ने हरकत में आते हुए तुरंत खोजबीन शुरू कर दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा और एएसपी सिटी संजय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लड़कियों की लोकेशन पता की और कांट क्षेत्र में बसों की चेकिंग शुरू कर दी।
करीब 12 किलोमीटर दूर पुलिस ने सभी छह नाबालिगों को अलग अलग बसों से बरामद कर लिया। उन्हें वापस वन स्टॉप सेंटर लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, लड़कियों ने भागने की कोई साफ वजह नहीं बताई।
लापरवाही की जांच जारी
जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि इन सभी लड़कियों की काउंसलिंग की जाएगी ताकि उनकी मानसिक स्थिति को समझा जा सके। इसके अलावा, इस घटना में कर्मचारियों की लापरवाही की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी होगी।
झारखंड पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
दूसरी घटना में, झारखंड के लातेहार के बालूमाथ थाने से सब साथ इंस्पेक्टर संत देव कुमार शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा इलाके पहुंचे। उन्होंने मोईन अली उर्फ मुन्ना के मकान पर अदालत से जारी ईश्तेहार चस्पा किया।
यह मामला 26 अगस्त 2021 का है, जब पुलिस ने एक ट्रक से 594 किलो डोडा बरामद किया था। इस केस में मोईन अली उर्फ मुन्ना, मुस्तकीम अली, चालक साजिद अली और वकील हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
मोईन अली फरार चल रहा है, और अदालत ने उसे एक महीने के भीतर पेश होने का आदेश दिया है। ऐसा न करने पर उसके मकान की कुर्की की जाएगी।